IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार कार्यक्रम के दौरान नेताओं को मतदाताओं के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में समस्तीपुर में प्रदेश के मंत्री महेश्वर हजारी का मामला अभी गर्म ही है कि इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में एक युवक द्वारा पत्थर फेंकने की घटना सामने आई है.

नीतीश कुमार गया के अतरी में स्थित चुनावी प्रचार करने गए थे. चुनावी सभा के दौरान एक युवक ने एक पत्थर मंच की ओर फेंका, गनीमत तो ये रही कि पत्थर मंच के पहले ही गिर गया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे तत्काल धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि बाद में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने से उस युवक को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

चुनाव प्रचार कार्यक्रम के दौरान उस समय अफरातफरी का माहौल मच गया जब सीएम नीतीश कुमार के मंच की ओर रैली में मौजूद एक युवक ने उनकी ओर पत्थ फेंका, हालांकि पत्थ फेंकने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने उक्त युवक को धर दबोचा, इस दौरान युवक कुछ बोलने की कोशिश कर रहा था.

हालांकि सुरक्षाकर्मियों के गिरफ्त में आने के बाद माहौल को किसी तरह शांत करा लिया गया, बाद में अतरी से जेडीयू से प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने पर स्थानी. पुलिस के द्वारा उक्त युवक को छोड़ दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here