बिहार की रहने वाली रजिया सुल्ताना महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं. रजिया ने बीपीएससी की परीक्षा को अपने पहले प्रयास में ही पास कर लिया. अपनी इस सफलता से उन्होंने न सिर्फ परिवार का बल्कि राज्य का भी नाम रौशन किया है. बीपीएससी की 64वीं परीक्षा में रजिया का चयन डीएसपी पद के लिए हुआ है.

रजिया बिहार की पहली मुस्लिम महिला हैं, जिन्होंने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता पायी और डायरेक्ट डीएसपी बनीं. उनकी इस सफलता की तारीफ सोशल मीडिया पर भी हो रही है.

रजिया बिहार के गोपालगंज के हथुआ के रतनचक की रहने वाली हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले बिहार में कोई मुस्लिम महिला इतने बड़े पद के लिए चयनित नहीं हुई है. अब रजिया उन तमाम महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं जो डीएसपी बनने का सपना देखती हैं.

बीपीएससी की परीक्षा में सफलता के लिए छात्र कई सालों तक मेहनत करते हैं. लेकिन पहले ही प्रयास में इसे क्रैक करना काबिल ए तारीफ है. प्राथमिक शिक्षा रजिया ने झारखण्ड के बोकारो से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. इसके बडवाह जोधपुर चली गयीं, जहां उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में स्नातक किया.

इंजीनियरिंग को पूरा करने के बाद रजिया 2017 से बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि काम के साथ ही उन्होंने बीपीएससी की भी तैयारी की. इसके लिए पटना में कोचिंग करना चाहती थीं, लेकिन वहां कोचिंग हिंदी में होती है, जिसके लिए वह सहज नहीं थीं. इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी शुरू कर दी और अंग्रेजी मीडियम में सभी पेपर दिए.

रजिया का सब्जेक्ट श्रम एवं समाज कल्याण था. रजिया के पिता बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थे, कुछ समय पहले उनका इंतकाल हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here