image credit-getty

बिहार में गरीबों के मसीहा के रुप में जाने जाने वाले लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान संभाल रहें तेजस्वी यादव के नेतृ्त्व के खिलाफ बगावत शुरु हो गई है. पार्टी के ही कुछ बागी नेता राजद को तोड़ने की तैयारी में जुटे हुए हैं.  नारागजी इस बात की है जो अनुभवी नेता उनको दरकिनार किया जा रहा है वहीं जो राजनीति में नए खिलाड़ी है उनको मौके पर मौके दिए जा रहे है.

गौरतलब है कि राजद के नेतृ्त्व पर सवाल उठाने वालों में कोई और नहीं बल्कि मुजफ्फरपुर के गायघाट सीट से विधायक महेश्वर यादव ही है. जिनका मानना है कि पार्टी सही रास्ते पर नहीं चल रही है. इसलिए ही वह पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखते हैं.

image credit-getty

तेजस्वी यादव पर इशारों ही इशारों में तंज कसते हुए कहा कि पार्टी को सक्षम नेतृत्व देने वाले नेता उपेक्षा का शिकार बने हुए है,और कम योग्यता वाले नेता पार्टी चला रहे हैं, इस दौरान उन्होंने उपचुनाव के बाद प्रदेश की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत भी दिए.

उन्होंने कहा कि राजद के अधिकतर विधायक उनके साथ है. महेश्वर यादव ने इस दौरान कहा कि बहुत से लोग नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में आने को तैयार हैृ. इश दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में जदयू में जाने का दावा कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here