बंगाल चुनाव के दौरान खेला होबे का नारा अब देशभर में सुनाई पड़ने लगा है. विपक्षी दल इस नारे को बीजेपी के खिलाफ बुलंद करने लगे हैं. अब ये नारा बिहार में सुनाई देने लगा है.

बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यहां जल्द ही एनडीए गठबंधन वाली नितीश सरकार गिर जाएगी और आने वाले 15 अगस्त को तेजस्वी यादव बतौर मुख्यमंत्री बिहार के गांधी मैदान में तिरंगा फहराएंगे.

उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए में खेला शुरू हो गया है और बिहार में नितीश सरकार का गिरना तय है. उनके इस दावे के बाद बिहार की सियासत में खलबली मच गई है.

बता दें कि राजद विधायक के दावे का तार एनडीए सरकार में शामिल वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी के बागी तेवर से जुड़ा हुआ है. हाल में ही मुकेश साहनी के साथ यूपी में दुर्व्यवहार हुआ था. उन्हें एयरपोर्ट से बाहर ही निकलने दिया गया था.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

इसके बाद साहनी ने नितीश सरकार पर सवाल खड़े किए और कहा कि बिहार में चार दलों की नहीं बल्कि भाजपा और जदयू की सरकार चल रही है.

बिहार में सत्ता का गणित काफी उलझा हुआ है. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में बहुमत का आंकड़ा 122 है. एनडीए गठबंधन के पास 127 और महागठबंधन के पास 110 विधायक हैं. ओवैसी की पार्टी के 5 विधायकों को जोड़ लें तो आंकड़ा 115 तक पहुंचता है.

अगर मुकेश साहनी और जीतनराम मांझी पलटते हैं तो सत्ता का समीकरण बिगड़ सकता है और महागठबंधन की सरकार बन सकती है. अब देखना ये है कि राजद विधायक का दावा कितना मजबूत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here