
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव का बिगुल बज चुका है. 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले इस चुनाव को साल 2022 के चुनाव की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है. सभी पार्टियां अपनी पूरी जोर आजमाइश में लगी हुई हैं. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. बीजेपी की ओर से 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है.
इस लिस्ट के मुताबिक सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट से कीरत सिंह, रामपुर विधानसभा सीट से भारत भूषण, अलीगढ़ की इग्लास विधानसभा सीट से राजकुमार सहयोगी, लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से सुरेश तिवारी, कानपुर की गोविंद नगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र मैथानी, बांदा की मानिकपुर विधानसभा सीट से आनंद शुक्ला.
बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा सीट से अंबरीष रावत, अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से राजेश सिंह, बहराइच की बलहा विधानसभा सीट से सरोज सोनकर, घोसी विधानसभा सीट से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है.
बीजेपी ने काफी देरी से प्रतशियों के नाम का एलान किया है. इससे पहले सपा, बसपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम का एलान किया जा चुका है. बता दें कि चुनाव आयोग ने 11 सीटों पर उपचुनाव का एलान कर दिया है. आयोग के मुताबिक 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.