Image credit: @samajwadiparty

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदल का सिलसिला तेज हो गया है. आज भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

जनसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता दीपक कुमार अग्रवाल आज पिपराइच विधानसभा के सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. उनके अलावा राम निवास उपाध्याय, कांतिप्रभा पत्नी रामकुमार, राम दयाल उर्फ शेरा जो बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए हैं.

मोहन गुप्ता कांग्रेस और त्रिभुवन गुप्ता भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए है. मोहम्मद अफरोज उर्फ गब्बर, नागेन्द्र सिंह और तमाम अन्य साथी भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बने हैं. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी नेता सुनील सिंह, जफर अमीन भी मौजूद थे.

जनपद संतकबीरनगर की तहसील खलीलाबाद के वार्ड (7) से भाजपा समर्थित सभासद त्रिभुवन कुमार गुप्ता ने भी आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, उन्होंने सन् 2022 के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया.

सपा में शामिल होने वाले नेताओं ने एक सुर में कहा कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाएंगे तभी प्रदेश में खुशहाली और विकास होगा. अखिलेश यादव ने सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आप लोगों के जुड़ने से सपा को और मजबूती मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here