प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को लगातार मिल रहे डिस्लाइक चर्चा का विषय बने हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब पीएम मोदी के और भाजपा के यूट्यूटब चैनल पर डिस्लाइक की संख्या लाइक से कहीं अधिक हो. हालांकि भाजपा इसके पीछे कांग्रेस की सजिश बता रही है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को खबर लिखे जाने तक बीजेपी के यूट्यूब अकाउंट पर नौ लाख पचास हजार से ज्यादा डिस्लाइक मिल चुके हैं जबकि लाइक की संख्या महज 2 लाख 40 हजार है. इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की प्रेस कॉफ्रेंस के वीडियो पर भी एक लाख डिस्लाइक मिल चुके हैं जबकि लाइक की संख्या महज दस हजार ही है.

इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर मन की बात कार्यक्रम में डेढ लाख लाइक तो ढाई लाख डिस्लाइक मिल चुके हैं. अचानक बढ़ी डिस्लाइक की संख्या ने बीजेपी के माथे पर पसीना ला दिया. बीजेपी आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने इसे लेकर कहा कि ये कांग्रेस की साजिश है, ज्यादातर डिस्लाइक विदेश से आ रहे हैं.

डिस्लाइक को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. अब बीजेपी ने यूट्यूब चैनल की सेटिंग में बड़ा बदलाव करते हुए लाइक और डिस्लाइक की संख्या को हाइड कर दिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब किसी वीडियो पर कितने लाइक और डिस्लाइक हैं इसका पता आज लोगों को नहीं चल पाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here