कृषि कानूनों का लगातार बढ़ता विरोध सत्ताधारी दल बीजेपी के लिए गले की हड्डी बनता जा रहा है. अब तक कई बीजेपी नेता किसानों के आंदोलन के समर्थन में उतरकर पार्टी छोड़ चुके हैं और बताया जा रहा है कि कई और नेता पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं.

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के दौलतपुर गांव में आज किसान आंदोलन को लेकर बड़ी पंचायत बुलाई गई. इस पंचायत में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया भी शामिल हुए. बलवान सिंह ने पंचायत में ही पार्टी दोड़ने का एलान करते हुए अपनी गाड़ी से भाजपा का झंडा हटाकर किसानों का झंडा लगा लिया.

उन्होंने कहा कि आज मैं अपने साथियों के साथ भाजपा छोड़ने का एलान कर रहा हूं और अब मैं किसान आंदोलन को मजबूत करने का काम करूंगा. पूर्व विधायक बलवान सिंह ने जैसे ही अपनी गाड़ी से भाजपा का झंडा उतारकर फेंका उनके समर्थकों ने उसे रौंद कर अपने गुस्से का इजहार किया.

भाजपा नेता बलवान सिंह दौलतपुरिया ने एलान किया कि किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए हर घर से एक सदस्य को आंदोलन में जाना होगा. उन्होंने कहा कि मैं एक बड़ा काफिला लेकर खुद दिल्ली बॉर्डर जाऊंगा.

बलवान सिंह ने कहा कि मैं खुद एक किसान परिवार से हूं, ये कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सरकार इस बात को समझे और ये कानून वापस ले. किसान सड़कों पर नहीं खेत और खलिहानों में होने चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here