देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से जनता परेशान है तो हमारे नेता उनके दर्द को महसूस कर महंगाई कम करने के बजाए बेतुकी सलाह देने में व्यस्त हैं. भाजपा नेता का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो महंगाई को कम करने का ऐसा फार्मूला सुझा रहे हैं जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आना स्वाभाविक है.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जिन्हें महंगाई आपदा लग रही है वो खाना-पीना और पेट्रोल भरवाना बंद कर दें, महंगाई अपने आप कम हो जाएगी. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बृजमोहन ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ऐसा कर लें तो भी महंगाई कम हो जाएगी.

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने बृजमोहन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देखिए बीजेपी विधायक की बेशर्मी भरी सलाह. जनता खाना-पीना बंद कर दे और पेट्रोल-डीजल का उपयोग बंद कर दे तो महंगाई कम हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि ये बयान बेहद बेशर्मी भरा है. महंगाई से देश का गरीब और मध्यमवर्गीय परेशान है. केंद्र सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति की बदौलत लोगों के घरों के चूल्हे ठंडे पड़ रहे हैं और भाजपा नेता इस तरह के बयान देकर उनके जले पर नमक छिड़क रहे हैं. बता दें कि इस समय खाद्य तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here