विगत नौ अक्टूबर को यूपी के बस्ती जिले में दि’न-द’हाड़े भाजपा नेता कबीर तिवारी की ह’त्या के मामले में बड़ा खु’लासा हुआ है. पुलिस की एफआईआर के मुताबिक ह’त्या का प्रमुख साजि’शकर्ता बीजेपी का ही नेता है. भाजपा नेता की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस ने रफ्तार बढ़ा दी है. इसके साथ मुख्य साजिशकर्ता समेत दो साथियों पर 25-25 हजार का इ’नाम भी घो’षित कर दिया है.

अंबिका प्रताप नाराय़ण पोस्ट कॅालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बीजेपी नेता कबीर तिवारी मामले में परिजनों की दी गई तहरीर में पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के साथ आठ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मुकदमें में बीजेपी युवा मोर्चा जिला मंत्री अभिजीत सिंह भी शामिल है.

इसके अलावा अक्षय प्रताप सिंह, अमन प्रताप सिंह, मुहम्मद सुद्दू, साहिल खान, अवनीश प्रताप सिंह, इमरान व दो अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पकड़े घए शूट’रों के बयान के आधार पर मुख्य साजि’शकर्ता बी’जेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री अभिजीत सिंह व प्रशांत पांडेय पर 25-25 हजार का रुपये का ई’नाम भी घो’षित कर दिया है.

गौरतलब है कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी की ह’त्या दिन’दहाड़े नौ अक्टूबर को रंजीत चौराहे पर सुबह 10 बजे के आसपास कर दी गई थी. इनमें दो शू’टर शामिल थे. इनमें से एक शू’टर दोनों हा’थों से फाय’रिं’ग कर रहा था, जबकि दूसरे के हा’थ में भी ह’थि’यार था, सी’ने पर गो’ली लगते ही कबीर तिवारी ग’श खाकर सड़क पर गिर पड़े.

गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया, लेकिन हालत चिंता’जनक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन उनको बचा’या नहीं जा सका.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here