
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॅालेज में दो साल पहले छोटे बच्चों की मौ’त के मामले में डा. कफील खान को हाल ही में विभागीय जांच के बाद क्लीन चिट दे दी गई थी, जिसके बाद कफील खान ने इस फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था और कहा कि एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल इस मामले में उनसे माफी मांगे. डा. कफील खान के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही परेश रावल ने माफी मांग ली.
गौतरलब है कि गोरखपुर के मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के चलते 60 से ज्यादा बच्चों की मौ’त हो गई थी. इसमें कफील खान को इन बच्चों की मौत का जिम्मेदार माना गया था. उस समय परेश रावल ने ट्वीट कर डा. कफील को दीमक की तरह बताया था. बुधवार को उसी ट्वीट का स्क्रीनशाट शेयर करते हुए डा. कफील ने परेश रावल से माफी का मांग की थी.

पिछले दो सालों में करीब 9 महीने की अवधि तक कफील खान जे ‘ल में रहें. दो साल तक चली विभागीय जांच में कफील खान को दोषमुक्त करार दिया गया. जिसके बाद डा. कफील ने सोशलमीडिया के माध्यम से सभी लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हुए संदेश दिया था.