राफेल मामले पर आज सुप्रीमकोर्ट से सरकार के पक्ष में फैसला आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशा‘ना साधा है. भाजपा ने अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सत्य की जीत है. अब राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए राहुल गांधी के चार झूठ गिना डाले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी देश से माफी मांगे. जनता ने जीप से लेकर अगस्ता वेस्टलैंड घोटा’ला देखा. जिनके पूरे हाथ भ्रष्टाचार से भरे है वो अपनी राजनीति को प्रायोजित झूठ से बढ़ा रहे थे. 14 दिसंबर 2018 को सुप्रीमकोर्ट का फैसला था कि सोच के आधार पर को’र्ट का फैसला नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के फैसले के पहले देश मे प्रायोजित कार्यक्रम चलाया गया. को’र्ट में हारने के बाद लोकसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दा बनाया और राहुल गांधी ने कहा कि को’र्ट ने लोकप्रिय नेता को चोर कहा है. को’र्ट ने आज अपने फैसले में राहुल गांधी को कहा कि आप सावधानी बरतें और आपने माफी मांगी है इसलिए छोड़ रहे हैं.

सुप्रीमकोर्ट ने हमेशा कहा है कि राफेल की गुणवत्ता पर कोई सवाल नहीं है. इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के चार झूठ गिनाए.

पहला झूठ कि राहुल गांधी ने पहले कहा कि रिलायंस को ऑफसेट पार्टनर बनाया. भारत सरकार ने कहा ये हमने नहीं, फ्रांस की कंपनी ने किया. दूसरा झूठ, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद पीएम मोदी को चोर कहा है. यह गलत कहा गया.

तीसरा झूठ, राहुल ने संसद में झूठ बोला कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि इस डील को डिस्क्लोज कर सकते है. फ्रांस सरकार ने इसे झूठ करार दिया. चौथा झूठ, कैबिनेट कमेटी (सिक्यूरिटी) को विश्वास में नहीं लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here