देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम बड़े शहरों में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. हालत ये है कि लोगों की आंखों में जलन और सिरदर्द तक की शिकायतें आ रही हैं. प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि सूरज की रौशनी भी ठीक तरह से जमीन पर नहीं आ पा रही है.

सुप्रीमकोर्ट से लेकर केंद्र और राज्य सरकारें इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं और इसे कम करने के उपाय कर रही हैं. दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी लागू कर दी गई है. गाड़ियों से प्रदूषण कम हो इसके लिए ऑड-ईवन फार्मूला भी लगा कर दिया गया है. दिल्ली के बाद अगर किसी राज्य में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हैं तो वो है उत्तर प्रदेश.

मंगलवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर शहर देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर था. सरकारें एक तरफ प्रदूषण कम करने के उपाय खोज रही हैं तो दूसरी तरफ हमारे नेता अब इसपर अजीबोगरीब बयानबाजियां करने लगे हैं.

उत्तर प्रदेश के ने बढ़ते प्रदूषण के लिए पड़ोसी मुल्कों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि ये जो जहरीली हवा अ रही है, जहरीली गैस आई है, हो सकता है ऐसे किसी बगल के मुल्क ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ हो. मुझे लगता है पाकिस्तान और चीन हमसे घबराए हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here