हरियाणा और महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंणन की सरकार बनती दिखाई दे रही है. इस गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी जरूर बनी है मगर बहुमत के आंकड़े से पीछे है.

बीजेपी को सर्वाधिक 40 सीटें मिली है. उसे सरकार बनाने के लिए 6 एमएलए की और जरूरत है. इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी ने निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा को अपने पाले में कर लिया है. गोपाल कांडा के समर्थन की बात सुनकर बीजेपी की वरिष्ठ मंत्री उमा भारती भड़क उठीं. उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके पार्टी को नैतिकता का पाठ पढ़ाया.

उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है. अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्मह’त्या की थी तथा उसकी माँ ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्मह’त्या कर ली थी, मामला अभी को’र्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति ज़मानत पर बाहर है.

उमा भारती ने कहा कि गोपाल कांडा बेक़सूर है या अपराधी, यह तो क़ानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं. मैं बीजेपी से अनुरोध करूँगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें.

हमारे पास तो मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है. हरियाणा में हमारी सरकार ज़रूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ़-सुथरे ज़िंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here