IMAGE CREDIT-GETTY

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने सपा को कोई वाकओवर नहीं दिया है. कहा कि बीजेपी के विधायक तो बगावत करने को तैयार थे. भाजपा चुनाव नहीं चाहती थी इसलिए उसने केवल 10 प्रत्याशी ही खड़े किए हैं. हमसे गलती हो गई कि हमने विधान परिषद में तीसरा प्रत्याशी नहीं लड़ाया.

अगर खड़ा किया होता तो बीजेपी विधायक ही सपा का तीसरा प्रत्याशी जिता देते. प्रदेश कार्यालय में विभिन्न जिलों के युवा आइकान पुरुस्कार से सम्मानित व सीतापुर के बीजेपी नेता आशीष मिश्र ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर अखिलेश यादव ने पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी के पास गणतंत्र दिवस के दिन किसानों के साथ बात करने का अच्छा मौका है.

किसानों के आंदोलन को समाजवादी पार्टी का पूर्ण समर्थन है. अखिलेश ने इस दौरान चीन द्वारा अरुणांचल प्रदेश में भारतीय सीमा में गांव बसाने को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तो तो गूगल मैप से हर चीज की जानकारी मिल जाती है. ऐसे में केंद्र सरकार क्या कर रहा है.

जौहर विश्वविद्यालय की जमीन सरकारी कब्जे में लेने के सवाल पर कहा कि सपा सरकार बनने पर जौहर विश्वविद्यालय को फिर से और अच्छे रुप से विकसित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here