भारत में प्रदूषण का स्तर अब जानलेवा हो गया है. देश की राजधानी दिल्ली सहित तमाम बड़े शहर इसकी जद में हैं. हालत ये हो गई है कि सांस लेना दूभर हो रहा है. दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी और ऑड-ईवन लागू कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के भी तमाम बड़े शहरों में दिल्ली से कम प्रदूषण नहीं है.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद की बात की जाए तो वहां भी प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक है. इसके अलावा यूपी की औद्योगिक राजधानी कहा जाने वाला कानपुर, पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, पर्यटन नगरी आगरा, राजधानी लखनऊ सहित तमाम बड़े शहरों की हालत ये है कि दिनभर धुंध छाई रहती है.

सूरज की रौशनी जमीन तक नहीं पहुंच पा रही है. दृश्यता भी कम हो गई है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर से चिंतित बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्र लिखकर वायुसेना की मदद से लोगों की जिंदगी बचाने की अपील की है.

गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि प्रदूषण के कारण उत्पन्न हुए आपातकाल में वायुसेना के हेलिकॉप्टर और ग्लोबमास्टर विमानों की सहायता से पूरे एनसीआर-लोनी-दिल्ली में पानी का छिड़काव और इससे निपटने के लिए हमारे होनहार वैज्ञानिकों की सहायता से कृत्रिम बादल का निर्माण कर बारिश करवाई जाए, जिससे प्रदूषण की यह स्थिति सामान्य हो सके और लोगों को स्वच्छ हवा में सांस लेने के मौलिक अधिकार की आपके द्वारा रक्षा की जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here