बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही अभी न घोषित हुए हों मगर अधिकांश एक्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दिखाई जा रही है. एक्जिट पोल के नतीजों के बाद एनडीए में दोषारोपण का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के कुछ नेता अभी से ही जेडीयू के खिलाफ बयानबाजी करने में जुट गए हैं.

बिहार के सासाराम से बीजेपी सांसद छेदी पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए से चूक हुई है, उन्होंने कहा कि जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने से बीजेपी को नुकसान हुआ है.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

छेदी पासवान ने कहा कि जमीनी हकीकत ये है कि नितीश कुमार के 15 साल के शासन के बाद अब लोगों की नाराजगी उनपर बढ़ी है, नितीश से जनता की नाराजगी का असर बीजेपी पर भी हुआ है. भाजपा सांसद ने कहा कि लोग पीएम मोदी के कामकाज से खुश हैं लेकिन नितीश से नाराज हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान के जो निर्णय लिया है हम उसके साथ हैं लेकिन हमारा मानना है कि बीजेपी को पुराने गठबंधन से चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि अधिकांश एक्जिट पोल में एनडीए को नुकसान दिखाया जा रहा है मगर बीजेपी को बढ़त दिखाई जा रही है. एनडीए में जेडीयू को सबसे अधिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here