भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को नौसेना दिवस की बधाई देना महंगा पड़ गया. बधाई संदेश में इस्तेमाल की गई तस्वीर की वजह से अब उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्विटर पर मनोज तिवारी ने लिखा कि अत्यंत साहस और निष्ठा भाव से राष्ट्र सेवा की सुरक्षा में समर्पित सभी भारतीय नौ सैनिकों को नौसेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

इस संदेश के साथ उन्होंने नौसेना के युद्धपोतों की एक तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में उनकी फोटो के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी तस्वीर लगी है. इसमें भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल भी बनाया गया है.

इस संदेश को बनाने के लिए जिस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है वो भारतीय नौसेना की नहीं बल्कि अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की है. युद्धपोत पर अमेरिका का झंडा भी लगा हुआ है. बस इसी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा.

कमेंट में कोई कह रहा है कि रिंकिया के पापा जरा पीछे तो देख लो. तो कोई कह रहा है कि ऊपर से आर्डर आया है सेना के नाम पर वोट लेने हैं, अब वो चाहे भारत की सेना हो या अमरीका की. देखें लोगों ने क्या कुछ कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here