अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर रविवार को पार्टी महासचिवों से मुलाकात हुई. इस बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी महासचिवों को इस साल हुए चुनावों में हार से सबक लेने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि यह बैठक करीब पांच घंटे तक चली.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि पार्टी को अपने प्रदर्शन की गहन समीक्षा करनी चाहिए फिर चाहें नतीजा हार हो या जीत. उन्होंने बंगाल में हार के बाद टीएमसी से भी सीख लेने के लिए कहा कि कसी तरह 2019 लोकसभा में राज्य में 18 सीटें जीती थीं. साथ ही प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय भाषाओं में भी सोशल मीडिया के उपयोग को बढ़ाने की सलाह दी.

पीएम ने केरल और तमिलनाडु में प्रदर्शन को लेकर कहा कि केरल में पार्टी को गैर हिन्दू समुदायों के साथ गठबंधन करने की दिशा में काम करना चाहिए. जिसे बीजेपी के साथ हाथ मिलाने में ज्यादा दिक्कत नहीं है.

अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव होने हैं. साथ ही साल के आखिर में गुजरात में भी विधानसभा चुनाव होंगे. इन राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर भी प्रधानमंत्री की बैठक में चर्चा हुई. कयास लगाये जा रहे हैं कि हाल में उत्तर प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम पर भी चर्चा विस्तार से हुई होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here