महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच बड़ा भाई बनने की होड़ शुरू हो गई है. बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की बहुमत से ज्यादा सीटें आने के बाद भी अभी वहां पर सरकार बनाने का खाका तैयार नहीं हो पा रहा है.
शिवसेना अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी को 50-50 फार्मूले की याद दिला कर उनसे लिखित आश्वासन मांग रही है. सोमवार को बीजेपी और शिवसेना नेताओं ने अलग अलग महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे.
दोनो पार्टी के नेताओं की मुलाकात की जानकारी राजभवन की ओर से देते हुए बताया गया कि यह दिवाली के मौके पर होने वाली महज औपचारिक मुलाकात है. शिवसेना ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री के फार्मूले पर अड़ी हुई है. जबकि बीजेपी ये चाहती है कि मुख्यमंत्री पद उसके ही पास रहे.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी शिवसेना को मनाने के लिए उपमुख्यमंत्री का पद और कई महत्वपूर्ण विभाग दे सकती है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 30 अक्टूबर को मुलाकात कर सकते हैं.
इसी बैठक में सबकुछ तय हो जाने की उम्मीद दिखाई दे रही है. भाजपा विधान पार्षद गिरिश व्यास ने बताया कि भाजपा के विधायक दल की बैठक 30 अक्तूबर को मुंबई में होगी.
इसमें पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र भाजपा प्रभारी सरोज पांडे भी मौजूद रहेंगे.
Mumbai: Maharashtra CM Devendra Fadnavis met Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan today. https://t.co/8O4ip5NhOr pic.twitter.com/QjLQT3jT5r
— ANI (@ANI) October 28, 2019
Mumbai: Shiv Sena leader Diwakar Raote arrives at Raj Bhavan to meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari pic.twitter.com/kwj6dWlNNA
— ANI (@ANI) October 28, 2019