
यूपी में 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. यूपी की प्रतापगढ़ सदर सीट पर दोपहर 3 बजे 32.50 फीसदी ही वोटिंग हुई है. मतदान की धीमी गति को देखते हुए नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें साफ-साफ दिखाई दे रही है. मतदाताओं में उपचुनाव को लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है.
प्रतापगढ़ में वोटिंग के दौरान वीडियो बनाने और फोटो लेने के कारण भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता और सपा नेता राजू यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

नगर कोतवाली स्थित चिलबिला इलाके के रहने वाले रवि गुप्ता ने वोट देते समय की फोटो खींचकर सोशलमीडिया पर शेयर की थी, जो कि थोड़ी ही देर में वायरल हो गई. वहीं कंधई थाना इलाके कं मधुपुर गांव निवासी राजू यादव ने भी वोट देते वक्त की फोटो को शेयर किया था, इनके फोटो के आधार पर ही इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि कोई भी व्यक्ति बूथ के अंदर मोबाइल नहीं ले सकता है, इसके बाद ये नेता मोबाइल लेकर कैसे पहुंच गए ये भी जांच का विषय है. बूथ के अंदर मोबाइल ले जाना बिल्कुल वर्जित है, इसके बाद भी अधिकारियों के नाक के नीचे इस तरह की घटना हो गई, इसके लिए कहीं ने कहीं अधिकारियों का गैरजिम्मेदराना रवैय्या भी जिम्मेदार है.