IMAGE CREDIT-GETTY

किसान आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा की बीजेपी सरकार ने प्रदेश के 15 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. हरियाणा के जिन क्षेत्रों में इस रोक को प्रभावी रुप से लागू किया गया है उनमें से क्रमशः अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी. चरखी, दादरी, फतेहाबाद, रेवाडी और सिरसा जैसे जिले शामिल हैं. इन जिलों में वायस काल को छोड़कर इंटरनेट की सभी सेवाओं को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है.

गणतंत्र दिवस के दिन हुई घटना के बाद हरियाणा सरकार एक्सन मोड मे आ गई है इसी क्रम में दिल्ली के साथ हरियाणा के जिलों में मोबाइल सर्विस को बंद कर दिया गया था केंद्रीय गृह सचिव राजीव अरोड़ा ने मंगलवार की देर शाम इस आदेश को जारी किया.

इसके तहत हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट और sms सर्विस बंद रहेगी. हरियाणा गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया के जरिए फेक न्यूज फैलाई जा सकती है जिससे राज्य की कानून व्यवस्था के बिगड़ने का ड़र है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एसएमएस के जरिए भीड़ को भड़काने की कोशिश की जा सकती है इसलिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला किया गया है. आदेशों का पालन ना करने की स्थिति में कार्रवाई भी हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here