कोरोना वायरस महामारी की वजह से बीते साल मार्च महीने से लगाए गए लॉकडाउन में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान कुछ लोगों ने इसे यादगार बनाने के लिए अलग-अलग काम भी किए. कई लोगों ने आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश की. कुछ ऐसा ही राजस्थान के जालौर जिले में रहने वाले दो छोटे बच्चों ने किया.

दो भाई बहनों ने लॉकडाउन में पूरी रामायण अपने पेन से कॉपी में लिखी है. रामायण के अलग-अलग खण्डों को उन्होंने 20 कापियों के करीब 2100 पन्नों में लिखा है. माधव जोशी कक्षा तीन में पढ़ते हैं जबकि उनकी बहन अर्चना चौथी कक्षा में हैं.

दरअसल, लॉकडाउन के दौरान ही दूरदर्शन पर रामायण को प्रसारित किया गया जिसे लोगों ने एक बार फिर काफी पसंद किया. इसी दौरान इन बच्चों के मन में पूरी रामायण को अपने पेन से लिखने की बात सूझी. उसके बाद इन दोनों ने पूरे मन से रामायण को अपनी कॉपी पर उतार दिया.

इन बच्चों ने सात हिस्सों में इसे पूरा किया है. श्री रामचरितमानस बाल कांड, अयोध्या कांड, अरण्य कांड, किष्किंधा कांड, सुंदर कांड, लंका कांड और उत्तर रामायण के सात कांड शामिल हैं.

माधव और अर्चना ने अपनी कापियों में सातों कांड को पेन-पेंसिल से लिखा है. इसमें से माधव ने 14 कापियों में बालकांड, अयोध्याकांड, अरण्यकाण्ड और उत्तरकांड लिखा है. अर्चना ने 6 कापियों में किष्किंधा कांड, सुंदर कांड और लंका कांड को लिखा है.

माधव जोशी ने बताया कि दूरदर्शन पर प्रसारित रामायण देखकर रामायण पढ़ने की इच्छा हुई. उसके बाद परिवार के साथ और बाद में दोनों भाई बहन ने श्रीरामचरितमानस का तीन बार पाठन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here