Image credit: @samajwadiparty

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इन दिनों अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुटे हुए हैं. यूपी चुनाव से पहले कई दलों के नेता अपनी पार्टी छोड़ सपा की साइकिल पर सवार हो रहे हैं. ये सिलसिला लगातार जारी है.

इसी क्रम में आज बसपा और भाजपा के कई नेताओं ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. साहिबाबाद के पूर्व बसपा विधायक अमर पाल शर्मा ने आज सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ली. उन्होंने 2022 में अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

इसके अलावा भाजपा नगर मंत्री लखीमपुर खीरी रोहित तिवारी, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलामंत्री लखीमपुर खीरी मनीष तिवारी ने भी सपा की सदस्यता ली.

Image credit: @samajwadiparty

इन नेताओं के अलावा भोजपुरी अभिनत्री काजल निषाद ने भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की और जल्द ही पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई.

सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं ने कहा कि हम सब मिलकर 2022 चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इन लोगों के आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी और हम लोग अखिलेश यादव के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here