बहुजन समाज पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कोरोना वायरस को लेकर समाज को गुमराह करने वाला अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होता है. इतना ही नहीं उन्होंने ताड़ी को गंगा जल से भी ज्यादा पवित्र बता डाला.

बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद राजभर पहली बार बलिया पहुंचे थे. वहां पर रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने भीम राजभर के लिए वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था.

समारोह को संबोधित करते हुए राजभर ने खुले मंच से कहा कि उनका मानना है कि ताड़ी गंगा जल से भी कहीं ज्यादा पवित्र होती है. ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर होता है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा.

भीम राजभर ने कहा कि जो लोग खूब ताड़ी पीते हैं उन्हें कोरोना नहीं होता, उन्होंने कहा कि राजभर समाज के लोग अपने बच्चों की परवरिश ताड़ी पिलाकर ही करते हैं.

सुभासपा मुखिया ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजभर समाज के लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों का मकसद सिर्फ अपना हित साधना है. हमें ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

बसपा नेता ने कहा कि राजभर समाज के लोगों का सम्मान बसपा में ही मिलता है. बसपा सुप्रीमो मायावती हमारे समाज को सबसे ज्यादा सम्मान देती हैं. उन्होंने सुखदेव राजभर को विधानसभा की सर्वोच्य कुर्सी पर बिठाया. आप सभी लोग एक बार फिर से मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here