उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही 2022 में हो मगर यहां के सभी राजनीतिक दल अभी से ही चुनाव के मद्देनजर अपनी बिसात बिछाने में लग गए हैं. नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज दिग्गज बसपा नेता जुगल किशोर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में दिग्गज बसपा नेता जुगल किशोर कुशवाहा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और अखिलेश यादव के प्रति निष्ठा जताते हुए 2022 में सपा सरकार बनाने का संकल्प लिया.

जुगल किशोर कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज को धोखा दिया है. वह गरीबों और कमजोर तबकों की नहीं कारपोरेट घरानों की समर्थक पार्टी है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की पक्षधर है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान और हक देने के लिए जातिवार जनगणना की मांग करती आई है. इस गणना के बाद किसी को किसी से कोई शिकायत नहीं होगी, सामाजिक तानाबाना सुधरेगा.

उन्होंने कहा समाज में पिछड़ों, दलितों, शोषितों और आर्थिक रूप से मजबूर लोगों की बेहतर जिंदगी के लिए समाजवादी सरकार ने जो काम किए थे, भाजपा सरकार ने उन्हें चैपट कर दिया है. समाजवादी पार्टी विकास चाहती है, भाजपा विकास विरोधी है.

बता दें कि जुगल किशोर कुशवाहा अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और रेल कर्मचारी संगठन के जोनल अध्यक्ष रहे हैं. वे लोकसभा क्षेत्र झांसी के पूर्व प्रभारी बसपा भी रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here