लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली समाजवादी पार्टी ने अच्छी वापसी की है. लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने बसपा के साथ गठबंधन कर चुनाव ल’ड़ा था मगर उन्हें सिर्फ पांच सीटें ही मिली थी जबकि बसपा को 10 सीटों पर जीत मिली थी.

इसके बाद ये कहा जा रहा था कि अखिलेश को गठबंधन का नुकसान हुआ मगर अब जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि अखिलेश यादव ने मायावती के किले में सेंध लगा दी हो. गठबंधन टूटने के बाद से लेकर अब तक कई बसपा नेता पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हो चुके हैं.

शुक्रवार को भी बसपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बहुजन उत्थान पार्टी के अध्यक्ष कमलाकांत गौतम ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर लिया. बसपा के अलावा भाजपा, कम्युनिस्ट पार्टी, कांग्रेस, सुहेलदेव पार्टी, पीस पार्टी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अपने हजारों समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गए. सभी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और 2022 में अखिलेश को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.

36 वर्षों तक बहुजन समाजपार्टी संगठन में सक्रिय और बसपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे श्री कमलाकांत गौतम ने अपनी बहुजन उत्थान पार्टी (जी) को समाजवादी पार्टी में विलय की घोषणा के साथ सन् 2022 में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में मदद कराने का संकल्प दुहराया. कमलाकांत गौतम के साथ बहुजन उत्थान पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा विभिन्न जनपदों के 200 अन्य प्रमुख नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

बहुजन उत्थान पार्टी (जी) के प्रमुख नेता जो समाजवादी पार्टी में शामिल हुए उनमें अवधेश गौतम एवं पद्म सिंह पारस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जोर सिंह बौद्ध एवं एस गौतम राष्ट्रीय महासचिव, विनीत गौतम राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, अरविन्द गौतम, अशरफ अली, विनय कुमार, राजेश कुमार, होतीराम कुशवाहा एवं अशोक गौतम उ0प्र0 प्रदेश उपाध्यक्ष, संत कुमार गौतम प्रदेश महासचिव, गंगा प्रसाद विश्वकर्मा म0प्र0 अध्यक्ष तथा 22 अन्य जनपदों के जिलाध्यक्ष आदि.

सुल्तानपुर जनपद के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं जिला पंचायत सदस्य जफर खां, जिला पंचायत सदस्य मो0 आमिर, राधेकांत यादव एवं जे.पी. वर्मा तथा प्रधान नन्हें निषाद, बलराम यादव आदि के साथ बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं.

आजमगढ़ जनपद से बसपा के पारस नाथ चैहान, रामजस चैहान, सीताराम चैहान, राजाराम चैहान, प्रभुनाथ, मुक्तेश्वर ओझा आदि भाजपा के रामअवध चैहान, मुन्नी लाल चैहान, कन्हैया लाल चैहान, कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक कांग्रेस की श्रंगारी गौतम, रामजग यादव भी समाजवादी पार्टी में शामिल हुए.

सुहेलदेव पार्टी के श्री संजय यादव (गाजीपुर), पीस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अमीरूल्लाह अंसारी (देवरिया), भाजयुमो (देहरादून) के राहुल चैधरी, अशोक कालिया उ0प्र0 सफाई आयोग के अध्यक्ष (कानपुर) तथा एटा के बसपा नेता रामपुष्कर पूर्व सदस्य पिछड़ावर्ग आयोग उ0प्र0, रंजीत यादव जिला उपाध्यक्ष तथा कई पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए है.

अखिलेश यादव ने कमलाकांत गौतम तथा अन्य साथियों के समाजवादी पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर और डाॅ0 राममनोहर लोहिया के सिद्धांतो को अपनाकर ही देश का भविष्य बेहतर बनेगा. वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here