उपचुनाव में करारी शिकस्त के बाद अब बहुजन समाज पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल करने जा रही है. जिसकी प्रक्रिया तेज हो गयी है. बसपा सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर इस सप्ताह से सभी मंडलों में पदाधिकारियों का मनोनयन शुरू होगा. कानपुर मंडल इकाई की गठन प्रक्रिया के संबंध में 13 नवंबर को महानगर में बैठक बुलाई गयी है.

इस बैठक में सभी जोन सेक्टर प्रभारी और जिला सेक्टर प्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में जनवरी में पार्टी सुप्रीमों मायवती के जन्मदिन को लेकर भी चर्चा होगी. माना जा रहा है बसपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इसी वर्ष विधानसभा प्रभारियों का एलान कर सकती है.

कुछ पूर्व पदाधिकारी भी विधानसभा प्रभारी बनाए जा सकते हैं. जबकि वरिष्ठ पदाधिकारियों से पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल बसपाइयों की सूची तैयार करने के लिए कहा गया है. रविवार को आगरा से जुड़े पांच वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निकालने के बाद अब कानपुर, झांसी, चित्रकूट मंडल में भी ऐसे लोगों पर नजर है. जोन सेक्टर प्रभारी बनाए गए नौशाद खान, जितेन्द्र सहित कई पदाधिकारी मंडलों में लगातार बैठक कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव में 10 सीटें पाने वाली बसपा को विधानसभा उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिली. ऐसे में अब बसपा सुप्रीमों ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बड़ा फेरबदल करने का निर्णय लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here