राज्यसभा में एसपीजी अमेंडमेंट बिल पर चल रही चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद सतीश मिश्रा कांग्रेस पार्टी पर भ’ड़क गए और जमकर नि’शाना साधा. उन्होंने राजस्थान में बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने का गुस्सा भी दिखाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप करें तो रासलीला, कोई और करे तो कैरेक्टर ढीला.

सतीश चंद्र ने यह बोलते हुए अपनी बात की शुरुआत की, ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय.’ उन्होंने कहा कि इसका उदाहारण हमारी पार्टी के नेता हैं. हमारी पार्टी का मानना है कि सुरक्षा थ्रे’ट परसेप्शन के मुताबिक ही देना चाहिए. जिसको जैसी जरूरत उसे वैसी सुरक्षा मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में अभी हाल ही में दो महीने पहले हमको जाने का निर्देश हुआ. जब पहुंचे तो वहां हमारे नेताओं ने कहा कि कार्यक्रम की जगह जहां आप आ रहे हैं आप न आयें, अगर आपके पास सुरक्षा नहीं है तो यहां न आयें.’

‘क्योंकि यहां सरकार की ओर से सुरक्षा हटा ली गयी है और कुछ प्लानिंग है. फिर मुझे जाने नहीं दिया गया. लेकिन बाद में हमारे नेताओं के सामने योजनाबद्ध तरीके से प्रदर्शन हुआ.’

वह बोले आप कहते हैं रासलीला, जब कोई और करता है तो आप कहते हैं कैरेक्टर ढीला. ये आपकी आदत है. कोई और करता है तो आपको दर्द होता है. आपको चुभता है. जब आप करते हैं तो कहते हैं ये मेरा हक़ है. इसलिए मेरी पार्टी का कहना है कि सिक्यूरिटी थ्रे’ट के परसेप्शन पर सिक्योरिटी दी जाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here