iimage credit-getty

यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद सभी प्रमुख दलों में उठापटक जारी है, इस बीच अगर किसी पार्टी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो वह है बसपा. बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं ने लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी को छोड़ा है, उनमें से कई नेता तो सपा में शामिल हो गए हैं. अब बसपा का एक और बड़ा नेता कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी में हैं.

मनीष सिंह भाजपा के पूर्व सांसद स्वर्गीय अशोक सिंह के बेटे हैं.पिता के निधन के बाद मनीष ने कांग्रेस पार्टी से ही राजनीतिक करियर की शुरुआत की. हालांकि इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए. अब एक बार फिर वह घरवापसी करने की तैयारी में हैं. मनीष सिंह ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में रायबरेली के हरचंद्रपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह इस चुनाव में पराजित हो गए थे.

iimage credit-getty

रायबरेली से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह का कांग्रेस से मोहभंग हो गया था. अब वह भाजपा का दामन थाम सकती हैं इस प्रकार की अटकलें लगाई जा रही है. वहीं यूपी में कांग्रेस की इकलौती सीट को बचाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसके लिए समय-समय पर प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली जाकर प्रचार प्रसार करती रहती हैं, इन दिनों वह रायबरेली में ही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनीष सिंह को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ही सदस्यता दिलाएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here