अनुशासनहीनता को लेकर सख्त रवैया अपनाने वाली बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त नसीहत दी है. उन्होंने ये नसीहत रविवार को राज्य स्तरीय बैठक में दी. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में लगातार महिला के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर चिंता भी जताई.

उन्होंने बैठक में साफ़ तौर पर कहा कि कमियों को दूर करें वर्ना पार्टी आगे नहीं बढ़ पाएगी. सत्ता की चाभी अपने हाथ में लेने के लिए हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा.

बसपा सुप्रीमों ने पिछली बार दिए गए कार्यों की जिलावार समीक्षा की. इस बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सभी जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे. मायावती ने कहा कि बाबा डॉ. भीमराव आम्बेडकर का यह मानना था सत्ता के बिना द’लितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़े वर्गों, मु’स्लिम व अन्य धा’र्मिक अल्पसंखयकों एवं उपेक्षित वर्गों का भला नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा इसके लिए बसपा के बैनर टेल ऐसे लोगों को संगठित कर सत्ता खुद अपने हाथ में ही लेनी होगी. वहीं बैठक में पार्टी प्रमुख द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक के प्रति उठाये गए कदम की सराहना हुई.

वहीं बसपा अध्यक्ष ने एक और उलटफेर करते हुए प्रत्येक दो मंडल पर एक सेक्टर बनाया है. इससे पहले हाल ही में प्रदेश को चार सेक्टर में बांटा गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here