बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिग्गज नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है. जिनमें पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल हैं. इससे पहले भी हाल ही में कई पार्टी नेताओं को बसपा से बाहर किया गया है.

क्षत्रप पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक रुधौली चौधरी, पूर्व विधायक सदर जितेन्द्र और पूर्व विधायक महादेव दूधराम को पार्टी से बाहर निकाला गया है.

इन सभी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है. बस्ती के जिला अध्यक्ष संजय धूसिया ने बताया कि पूर्व में इन सभी की चेतावनी भी दी गयी थी. मगर इसके बाद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया. जिसके चलते सभी को पार्टी से निष्काषित कर दिया गया.

गौरतलब है कि बसपा को हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में एक भी सीट नहीं मिल पायी. जबकि इससे पहले लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी ने 10 सीटें निकालकर चौंकाया था.

ऐसे में अब बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की नजरें विधानसभा चुनाव 2022 पर हैं. जिसके लिए वह पार्टी को नए सिरे से मजबूती के साथ खड़ा करना चाहती हैं. ऐसे में वह पार्टी विरोधी नेताओं को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं और कड़ी कार्रवाई कर रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here