
यूपी विधानसभा उपचुनाव के परिणामों के लिए सुबह से ही गिनती चालू है, रामपुर सीट जो कि सपा और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई थी. सपा ने इसे बचाने के लिए पूरा दमखम दिखाया, तो वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी रैली की. लेकिन अंततः बाजी एक बार फिर समाजवादी पार्टी को ही लगी.
सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा जो कि सुबह से ही शुरु हुई गिनती में आगे चल रही थी, भाजपा और सपा प्रत्याशी के बीच कभी अंतर कम हो रहा था तो कभी ये अंतर बढ़ जा रहा था. दोनों प्रत्याशियों के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी. सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा लगभग 7 हजार वोटों के अंतर से जीत गई हैं.

वहीं यूपी के बाराबंकी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गौरव रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्धंधी भाजपा के अंबरीश रावत को 4509 वोटों से हरा दिया है.
गौरव रावत सुबह से शुरु हुई मतगणना के समय से ही आगे चल रहे थे और अंत तक वह आगे रहें. 23 वें राउंड और निर्णायक राउंड में गौरव रावत को 77401 वोट मिलें, वहीं भाजपा के अंबरीश रावत को 72892 वोट मिलें. जबकि कांग्रेस के तनुज पुनिया को 43356 वोट और बसपा के अखिलेश अंबेडकर को 17910 वोट मिलें. उपचुनाव में शुरुआत से ही सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने पूरा जोर लगा दिया था.