
उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होने जा रहा है. इसका नतीजा 24 अक्टूबर को आ जाएगा. इस उपचुनाव को साल 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.
उपचुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से जो खबर आ रही उसे जानकर समाजवादी पार्टी की परेशानी बढ़ जाएगी. मतदान से चंद दिन पहले बीजेपी ने अखिलेश यादव को तगड़ा झटका देते हुए रामपुर से सपा के एक बड़े नता को सैकड़ों समर्थकों के साथ अपनी पार्टी में शामिल कर लिया.

समाजवादी पार्टी ने रामपुर से आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को टिकट दिया है. भाजपा की ओर से भारत भूषण को टिकट दिया गया है. रामपुर उपचुनाव में प्रमुख मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही है.
भाजपा ने समाजवादी पार्टी के अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष विक्की राज समेत कई सपा समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिला दी. विक्की राज को बीजेपी में शामिल कराने में आकाश सक्सेना का प्रमुख हाथ बताया जा रहा है. रामपुर की जिस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है वो आजम खान का गढ़ मानी जाती है.
आजम खान उस सीट से कई बार विधायक चुने जा चुके हैं. इस बार सपा ने आजम खान को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना दिया था. आजम खान के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई थी.