नौकरी में हर किसी की एक शिकायत रहती है कि उनसे काम ज्यादा करवाया जाता है और पैसे कम मिलते हैं. या फिर कुछ को काम ही पसंद नहीं होता है पर मजबूरी में करना पड़ता है. लेकिन इन दिनों एक ऐसी नौकरी सुर्ख़ियों में है जिसे सुनेंगे तो आप भी सोचेंगे ये नौकरी मिल ही जाए तो अच्छा है.

दरअसल, एक कंपनी को नौकरी के लिए ऐसे व्यक्ति की तलाश है जो खेत से गोभी तोड़ सके. जिसके लिए उसे कोई मामूली सैलरी नहीं बल्कि भारीभरकम रकम दी जाएगी. कंपनी 63 लाख रूपये का पैकेज देगी. जी हां, सिर्फ गोभी तोड़ने के काम के लिए ही 63 लाख रूपये का पैकेज रखा गया है.

एक अंग्रेजी अखबार में दिए गए विज्ञापन के मुताबिक पूरे साल खेत से गोभी और ब्रोकली तोड़ने की जॉब के बदले हर घंटे 30 यूरो यानि 3000 रूपये से ज्यादा मिलेंगे. इस हिसाब से सालभर में 63 लाख रूपये हो गए. इस जॉब को कोई भी कर सकता है. इस काम के लिए शारीरिक रूप से फिट होना जरुरी है.

इस समय यूके में खेतों में काम करने वाले वर्कर्स और मजदूरों की काफी कमी है. जिस वजह से वहां की सरकार सीजनल एग्रीकल्चर वर्कर्स स्कीम के तहत वर्कर्स को 6 महीने के लिए वहां जाकर जॉब करने का मौका दे रही है. यूके में वर्कर्स की मांग है. जिसे पूरा करने के लिए कंपनियां भारी सैलरी देने तक को राजी हैं. यूके में वर्कर्स की सैलरी में करीब 75 प्रतिशत तक का इजाफा देखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here