हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराने के बाद चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखें का एलान कर दिया है. इस ऐलान के साथ ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी.

झारखंड में 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराना आयोग के लिए बड़ी चुनौती होगी.

चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार झारखंड में पहले चरण का मतदान 30 नवंबर, दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर, तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर, चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर और पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. चुनावों के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.

राज्य के 19 जिलों की 67 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इसके अलावा 19 जिले संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष सुरक्षा इंतजाम कराए गए हैं.

बता दें कि, झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है, उससे पहले नई सरकार का गठन किया जाएगा. पिछली बार झारखंड में पांच चरणों में चुनाव हुए थे. 81 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी आजसू गठबंधन ने 42 सीटें जीती थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here