मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बुधवार को एक अजीबोगरीब हादसा पेश आया, यहां के चांदनी रेलवे स्टेशन से पुष्पक एक्सप्रेस 110 किलोमीटर की रफ्तार से गुजरी तो उसके कंपन से स्टेशन की बिल्डिंग ही भरभराकर गिर गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

ये घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई, शाम के लगभग चार बजे यहां के चांदनी रेलवे स्टेशन से पुष्पक एक्सप्रेस लगभग 110 किलोमीटर की रफ्तार से गुजर रही थी. स्टेशन पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने स्टेशन के भवन से बाहर निकले.

ट्रेन के स्टेशन से गुजरने के दौरान कंपन इतना तेज था कि स्टेशन अधीक्षक के कक्ष की खिड़कियों के कांच टूटने लगे, कमरे में लगा बोर्ड नीचे गिर गया. इसके बाद भवन गिरने लगा तो वो प्रदीप भागकर दूर खड़े हो गए.

उन्होंने इस घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. आनन फानन में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जाएजा लिया. घटना की वजह से पुष्पक एक्सप्रेस तकरीबन एक घंटे तक खड़ी रही.

भुसावल के डीआरएम विवेक कुमार ने बताया कि चांदनी स्टेशन के भवन के एक हिस्से का छज्जा टूटा है जिसे रिपेयर कर लिया जाएगा. जांच टीम मौके पर पहुंची है. सभी ट्रेने नियमित चल रही हैं, ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here