कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण भारत में कहर बरपा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 लाख पार कर गई है. कोरोना से मौतों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. बीते कुछ दिनों से रोजाना लगातार 60 हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. योगी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कैबिनेट मंत्री कमलरानी वरूण की तो जान भी जा चुकी है. अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की हालत भी काफी बिगड़ गई है.

चेतन चौहान 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुए थे. लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, शनिवार को उनकी तबियत काफी बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि चेतन चौहान की किडनी में इंफेक्शन बढ़ गया था, इसके चलते उन्हें मेदांता रेफर किया गया है. मेदांता में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

बता दें कि चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगावां विधानसभा सीट से विधायक हैं. चेतन चौहान बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं. खेल से सन्यास लेने के बाद उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत की. वो भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सांसद भी रह चुके हैं.

फिलहाल वो उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री हैं. उनकी तबियत बिगड़ने की जानकारी पर उनके समर्थकों ने उनकी सेहत के लिए दुआएं तेज कर दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here