सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लगभग 25 हजार होमगार्डों की सेवा समाप्त करने का फैसला ले लिया है. सरकार के इस फैसले से 25 हजार परिवारों की रोजीरोटी पर संकट खड़ा हो गया है. दिवाली से पहले सरकार के इस आदेश के बाद उनके घर में खुशी के दिये जलने से पहले ही बुझ गए.

उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा, सभी लोग अपनी दिवाली अच्छे से मनाएं. उन्होंने कहा कि किसी को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा.

चौहान ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी संवेदनशील हैं. वो जरूर कोई न कोई रास्ता निकाल लेंगे. मंत्री का कहना है कि ड्यूटी समाप्त होने का मतलब नौकरी समाप्त होना नहीं है. हमारे पास जो भी ड्यूटियां हैं, उन्हीं में सबको समायोजित किया जाएगा.

इससे एक होमगार्ड को महीने में मिलने वाली ड्यूटी के दिन कम हो जाएंगे, वे बेरोजगार नहीं होंगे. मसलन पहले अगर एक होमगार्ड को महीने में रोटेशन में 25 दिन की ड्यूटी मिलती थी उसे अब नए रोटेशन में 14 से 15 दिन की ड्यूटी मिलेगी.

सोमवार के आदेश के मुताबिक, एडीजी के आदेश के बाद 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं समाप्त हुई हैं. एडीजी (पुलिस मुख्यालय) बी.पी. जोगदंड की ओर से यह आदेश जारी किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here