दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस वक्त भूकंप आया उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी शिकागो यूनिवर्सिटी के छात्रों से ऑनलाइन संवाद कर रहे थे. भूकंप काफी तीव्र था और उसका केंद्र ताजिकिस्तान में था. पहले विज्ञान विभाग ने गलती से बताया कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर में 19 किलोमीटर की गहराई पर केन्द्रित था. हालांकि उसके बाद संशोधन कर बताया गया कि भूकंप ताजिकिस्तान में आया.

वहीं जब भूकंप के झटके महसूस हुए तब राहुल गांधी बोल रहे थे. उन्होंने अपने वक्तव्य के बीच में ही कहा- लगता है कि भूकंप आया है. वो ज़ूम मीटिंग पर थे.

नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा कि साल 2005 में आए भूकंप के बाद से श्रीनगर में आया कोई झटका इतना शक्तिशाली नहीं था जिसने मुझे घर से बाहर जाने को मजबूर किया हो. मैंने कंबल लिया और भागा. मुझे अपने साथ फोन ले जाना भी याद नहीं रहा, इसलिए जब जमीन हिल रही थी तब ‘भूकंप’ ट्वीट नहीं कर पाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here