सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गांव सैफई में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस कुछ ही देर में पहुंच जाएंगे.

यहां से वो उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक और कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जाएंगे यहां पर वो 2 घंटे के लिए रुकेंगे और अधिकारियों के साथ बात करेंगे.

भाजपा शासन में पहली बार मुख्यमंत्री योगी सैफई पहुंच रहे हैं हैं. वैसे शायद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई नहीं आते लेकिन मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना काल में बने 200 बेड के एल-3 कोविड अस्पताल में राज्य भर से कोरोना संक्रमित इलाज कराने के लिए आने के कारण उनका आवागमन हो रहा है.

इसके पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप सिंहह यादव के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए सैफई आ चुके हैं. सैफई में जब भी कभी मुलायम परिवार में कोई विवाह समारोह का आयोजन हुआ तो भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और कलराज मिश्रा अपने रिश्तों के चलते यहां आते रहे हैं.

मुलायम सिंह यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले आयुर्विज्ञान संस्थान की स्थापना साल 2005 में हुई थी. साल 2012 में अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद इसका विस्तार किया गया. साल 2015 में इसे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का रुप दिया गया. यहां मेडिकल कालेज, पैरामेडिकल कालेज के साथ गंभीर रोगों से संबंधित आधुनिक उपचार की व्यवस्था है. यहां पर आसपास के जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here