दुनिया के कई देशों ने चीन को कोरोना महामारी की वजह से निशाने पर लिया है. चीन पर इससे पहले भी सच छिपाने के आरोप लगते रहे हैं. चीन फिर कुछ ऐसा कर रहा है, जिसमें एक लापरवाही से दुनिया को अंजाम भुगतना पड़ सकता है. चीन यह काम स्पेस में करने वाला है.

दरअसल, चीन ने स्पेस में एक बहुत बड़ा सोलर पैनल भेजने की तैयारी की है. ये सोलर पैनल स्पेस स्टेशन को सूर्य की रोशनी से चार्ज कर चलाएगा. चीन को इस स्पेश स्टेशन की रिफ्लेक्टेड रेज को महासमुद्र में गिराना है. अगर इसमें थोड़ी भी लापरवाही हुई तो पृथ्वी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

भीषण गर्मी और लाइट के टॉर्चर से पृथ्वी पर हालात बिगड़ सकते हैं. वैज्ञानिकों का दावा है कि एक गलती से पृथ्वी पर भयानक आग लग सकती है.

चीन ने अपने इस नए प्रोजेक्ट से सनसनी मचा दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत सोनल पैनल के जरिए 2049 तक 1GW एनर्जी जेनेरेट कर ली जाए. इतनी पावर से एक पूरा शहर बिजली का इस्तेमाल कर ले. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि अगर इस रोशनी का रिफ्लेक्शन गलत ढंग से पृथ्वी पर पड़ा तो इससे तबाही आ जाएगी. चीन का प्लान सूरज की रोशनी को पानी के ऊपर गिराना है. अगर थोड़ी लापरवाही हुई और रोशनी जमीन पर गिरी तो तबाही मच जाएगी.

चीन इसकी प्लानिंग 80 साल कर रहा है. यह आइडिया 1940 में इसाक असिमोव द्वारा लिया गया है. यूके स्पेस लीडर्स भी अब इस आइडिये को अपनाने की तैयारी में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here