Image credit- ANI

बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के लिए 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. बिहार की सभी राजनैतिक पार्टियों ने इस उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, सभी दलों के प्रत्याशी और नेता अपने अपने प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं.

बिहार में समस्तीपुर सीट पर लोकसभा और नाथनगर, किशनगंज, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर सीट पर विधानसभा उपचुनाव होना है. रविवार को राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में जनसभा थी. इस जनसभा के दौरान काफी हंगामा हो गया.

Image credit- ANI

दरअस्ल हुआ कुछ यूं कि तेजस्वी यादव मंच पर मौजूद थे. इस दौरान एक युवक उन्हें माला पहनाने मंच पर चढ़ गया, सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को पकड़कर नीचे उतार दिया. इसके बाद वो नाराज हो गया और कुर्सियां फेकने लगा.

इसे देख वहां मौजूद कुछ और युवकों ने कुर्सियां फेकनी शुरू कर दी. देखते ही देखते चारो ओर से कुर्सियां चलने लगी, लोगों में भगद’ड़ मच गई.

Image credit- ANI

मामला बढ़ता देख पुलिस भी एक्शन में आ गई और हंगामा करने वालों को लाठी पटककर खदेड़ना शुरू कर दिया. किसी तरह हालात काबू हुए. बता दें कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के उम्मीदवार जफर आलम का प्रचार करने बख्तियारपुर पहुंचे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here