उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से तेजी से फ़ैल रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित है और इसे सभी को लगवाना चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी सोमवार सुबह लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचे और कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं, जिनकी वजह से टीका मुफ्त में लगाया जा रहा है. मैं देश के वैज्ञानिकों को भी धन्यवाद देता हूं. कहा कि कोरोना टीका पूरी तरह सुरक्षित है और अपनी बारी आने पर हम सभी को इसे लेना चाहिए.

सीएम योगी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वैक्सीन लेने के बाद भी सभी सावधानियां बरतें. नयी कोरोना लहर कोरोना उपयुक्त व्यवहार को देखने में हमारी शालीनता का परिणाम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here