
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. मंगलवार को इसकी शुरुआत चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा से की. मानिकपुर विधानसभा से भाजपा ने आनंद शुक्ता को प्रत्याशी बनाया है. सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाए.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा, बसपा पर जोरदार ह’मला करते हुए कहा कि इन लोगों ने पिछले 15 सालों से चित्रकूट की भूमि को द’स्यु’ भू’मि बना दिया था. इस दौरान कहा कि इस विकास के रुपये ड’कै’ती में जाते रहे और ड’कै’तों के रुप में लू’टा जाता रहा है. अब उन्हीं ड’कै’ती ड़ालने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है.

सीएम योगी ने चित्रकूट का बखान करते हुए कहा कि अब लोगों को यहीं पर रोजगार मिलेगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. अब किसी को यहां से बाहर जाने की जरुरत नहीं हैं. यहां पर बनने वाला डिंफेस कारिडोर जो कि चित्रकूट की धरती को अजब रंग देगा.
इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि प्रत्येक किसान को 900 रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे. किसान की फसल को नुकसान से बचाने का काम किया जाएगा. भाजपा गो संवर्धन का काम लगातार कर रही है, इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि हम लोगों ने जो कहा वो करके दिखाया.