Image credit- Twitter

पूरे देश में नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह जगह पर रामलीला का आयोजन किया गया है. सोमवार को नवमी मनाई गई मंगलवार को रावण का दहन किया जाएगा. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के तौर पर भी जाना जाता है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजयदशमी मनाने गोरखपुर पहुंच चुके हैं. नवरात्र के अंतिम दिन गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मठ में सीएम योगी ने पारंपरिक तरीके से कन्या पूजन किया. सीएम योगी ने खुद कन्याओं का चरण प्रच्छालन, पूजन और आरती की. इसके बाद कन्याओं को दान दक्षिणा भी दी गई.

Image credit- Twitter

उन्होंने कहा कि सनातन ध’र्म में कुमारी कन्याओं का पूजन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माँ भगवती के प्रति श्रद्धा निवेदित करने का एक अवसर तो होता ही है साथ ही ज्ञान, शक्ति एवं ऐश्वर्य आदि की कामनाओं के लिए भी कुमारी कन्याओं का पूजन शास्त्र विहित है.

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा कि विजयदशमी का त्योहार अध’र्म पर ध’र्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है.

Image credit- Twitter

सीएम ने कहा कि इस दिन भगवा’न रा’म ने रावण का संहा’र किया था. पूरे भारत में यह त्योहार हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जाता है.

मर्यादा पुरुषोत्तम रा’म सत्य, मर्यादा, न्याय, शांति, परोपकार और लोक कल्याण के लिए समर्पित थे. नैतिक, मानवीय और सामाजिक मूल्यों के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्म रा’म का जीवन सच्चे मर्गों पर चलने व आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here