उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी दौरे पर आए. वे यहां विकास कार्यों और कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में हो रही लापरवाहियों का जायजा लेने पहुंचे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए. सीएम के काफिले की स्वास्थ्य जांच के लिए कोविड-19 जांच का कैंप भी लगाया गया था.

यह कैम्प उन सभी पुलिसकर्मियों के लिए था जिन्हें मुख्यमंत्री की सुरक्षा में रहना था. सीएम योगी के वाराणसी पहुंचने से पहले जिलाधिकारी कार्यालय से कहा गया कि सुरक्षा में लगे सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. ऐसे में बीएचयू से लेकर पुलिस लाइन कर कोरोना टेस्ट कैम्प लगवाया गया. पहला कैम्प बीएचयू के हेलीपैड के पास लगाया गया दूसरा कैम्प पुलिस लाइन में लगाया गया.

बीएचयू में लगाए गए कोरोना कैम्प में 20 पुलिसकर्मियों का टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. जबकि पुलिस लाइन में बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट हुए. यहां पांच पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिससे हड़कंप मच गया. इन पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर उन्हें वहां से हटाया गया.

इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर आए थे, तब इस तरह के इंतजाम नहीं किए गए थे. पहली बार सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों का टेस्ट करवाया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here