Image credit- ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया और मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे.

तीन अलग अलग दल के नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है. राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को बाजार गर्म हो गया है. हालांकि इस मुलाकात को त्यौहार के मौके पर हुई शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है मगर इसके पीछे कई राजनीतिक कारण होने अनुमान लगाया जा रहा है.

Image credit- ANI

सीएम योगी सपा नेता मुलायम सिंह के आवास पहुंचे और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान दोनों नेताओं की ओर से इस बात पर जोर दिया गया कि उनके बीच जो भी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता है उसे निजी जिंदगी में नहीं लाना चाहिए.

सीएम योगी ने मुलायम सिंह का हालचाल भी जाना. मुलायम सिंह से मिलने के बाद सीएम योगी पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कल्याण सिंह से भी मिलने पहुंचे.

इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि अब से कुछ ही दिनों के भीतर देश की सबसे बड़ी अदालत से देश का सबसे बड़ा फैसला आने वाला है. सीएम योगी इससे पहले भी मुलायम सिंह से मुलाकात कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here