Image credit: @myogiadityanath

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सीएम योगी दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं और संगठन के लोगों से मुलाकात कर चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं. सीएम योगी की इस मुलाकात पर देशभर की मीडिया और विपक्षी दलों की निगाहें लगी हुई हैं.

सीएम योगी आज सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे यूपी भवन से निकले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने सीधे उनके आवास पहुंच गए. पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच लगभग सवा घंटे बातचीत चली. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद सीएम योगी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर रवाना हो गए. बताया ये भी जा रहा है कि सीएम योगी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का भी समय मांगा है और लगभग डेढ़ बजे वो राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं.

Image credit: @amitshah

इससे पहले कल सीएम योगी ने दिल्ली पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह से भी लंबी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने एक पुस्तक भी भेंट की थी. बताया जा रहा है कि अब जल्द ही यूपी मंत्रीमंडल विस्तार होगा और अरविंद कुमार शर्मा व जितिन प्रसाद को मंत्री बनाया जा सकता है.

बता दें कि लंबे समय से ये कयास लग रहे थे कि सीएम योगी और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच मनमुटाव चल रहा है. सीएम के दिल्ली दौरे से अब इसपर भी विराम लग सकता है. अब देखना ये है कि दिल्ली से लौटने के बाद सीएम योगी का अगला कदम क्या होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here