उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार अभियान अब तेजी पकड़ने लगा है. सभी प्रमुख राजनैतिक दल सातों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुके हैं. स्थानीय नेता तो पहले से ही प्रचार कर रहे हैं मगर अब बड़े नेता भी प्रचार अभियान में उतरने वाले हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार से यूपी में चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी बयान के अनुसार सीएम योगी गुरूवार को बुलंदशहर, नौगावां सादात और टूंडला विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.

ये उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम है क्योंकि जिन सात सीटों पर चुनाव होना है उनमें से 6 बीजेपी के पास ही थी, एक सीट सपा के पास थी. इन चुनाव को सीएम योगी के कामकाज पर जनता की मुहर और 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है.

अभी तक विपक्षी दल का कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार अभियान में नहीं उतरा है. समाजवादी पार्टी की ओर से कल स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. कांग्रेस और बसपा के बड़े नेता कब रैली करेंगे इस बात की भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here